Pizza Fast food
पिज़्ज़ा आज पुरे भारत में काफी मशहूर हो चूका है, यह एक प्रकार का फास्टफूड में से एक मन जाता है जिसे युवा और अन्य प्रकार के ऐज के व्यक्ति इसे काफी पसंद करते हैं | क्या आपको पिज़्ज़ा पसंद हैं? तो आइयें जानते हैं पिज़्ज़ा और पिज़्ज़ा हट से सम्बन्धित कुछ रोचक जानकारियाँ......
Interesting and Amazing Facts about Pizza Hut in Hindi –
यह बात १९५८ की हे जब दो भाइयो ने डैन और फ्रैंक कार्नी अपनी Mother से कुछ पेसे उधार ले कर में एक पिज़्ज़ा की दूकान खोलते हैं. जिसका नाम पिज़्ज़ा हट ( Pizza Hut ) रखते हैं |
सन 19९६ में पिज़्ज़ा हट भारत के बैंगलोर में सबसे पहले एक रेस्टोरेंट के साथ प्रारम्भ किया | यह भारत का सबसे मनपसंद ब्रांड बन चूका हे जो की सबसे ज्यादातर ताजा और स्वादिस्ट फास्टफूड में से एक हे १९७० तक देश भर में फैले अपने 14 स्टोरों के साथ पिज़्ज़ा हट न्यूयॉर्क़ स्टॉक एक्सचेंज में स्टॉक टिकर चिह्न के अंतर्गत सूचीबद्ध हुआ......
पिज़्ज़ा हट दुनिया के बड़ी रेस्टोरेंट कंपनियों में से एक हैं. 100 देशों में इसके लगभग 34,000 रेस्टोरेंट चेन हैं. सर्वप्रथम पिज़ा हट का प्रचार पुट पुट टू पिज़्ज़ा हट द्वारा किया गया था | U.K. में, पिज़्ज़ा हट की आलोचना उसके उत्पादों में नमक की अधिक मात्रा होने के कारण की गई.
History of Pizza
फास्टफूड का नाम सुनते ही दिमांग में तरह - तरह के विचार आ जाते हे | चाहें वो sandwich हो या पिज़्ज़ा इनका नाम सुनते के लोगो के मुह में पानी अ जाता हे और देखते ही मन को संतुस्ती मिल जाती हे इन सभी फास्टफूड में से अगर सबसे पसंदीदा पूछा जाये तो ज्यादातर लोगो का एक ही जवाब होगा Pizza .
पिज्जा, एक ऐसा फास्ट फूड जिसके बारे में सभी जानते हैं | कभी-न-कभी हर किसी ने इसका स्वाद चखा जरूर होगा. अब इसमें कई प्रकार की वैरायटीज भी हो गईं हैं. बच्चों तो बड़े चाव से पिज़्ज़ा खाना पसंद करते हे और आज कल हर शहर में इसके बहुत सरे काउंटर उपलब्ध हे |
0 Comments