Tea about in hindi | Thank You Tea | Landmark One Khandwa .


 Interesting and Amazing Facts about Tea 
 चाय इंसान के जिंदगी का एक सबसे  अहम हिस्सा बन चुका है. ज्यादातर लोग सुबह की शुरूआत चाय से ही करते है. चाय के प्रति लोगो की दीवानगी सबसे ज्यादा  है, इसलिए किसिस भी  गाँव के हर चौराहे, शहर के हर एक गली पर आपको चाय बेचने वाले मिल जाएंगे। जब आपकी इच्छा चाय पीने की हो तो आपके आस-पास चाय बनाने वाले चाय बनाते जरूर नजर आएंगे। घर पर जब मेहमान आते है तब सबसे अच्छी और कड़क चाय बनाई जाती है. यह विश्व का ऐसा पेय है जिसे बच्चे, बूढ़े और जवान सभी पसंद करते है|
चाय पिने का तो सही मजा फॅमिली मेम्बर और दोस्तों के साथ आता हे सड़क के किनारे खड़े होकर चाय पिते  समय ऐसा लगता हे की दिन भर की थकान दूर हो गई हो और सारी दुनिया को जित किया हो ....
जब भी आप अपनी GF के साथ बात ज्यादा बात करना चाहते हो तो आप उसे चाय के बहाने से कितनी भी बाते कर सकते हो जिसे पिने के बाद मन शांत और अनर्जी प्राप्त हो जाती हे  हम, में से ज्यादातर लोग अपने दिन की सुरवात एक कब चाय के साथ करते हे कुछ लोग तो दिन भर में कई बार चाय पि लेते हे चाय एक बहुत ही पेय पदार्थ हे जो की लोगो को बहुत पसंद अत हे चाय पिने के बाद आपको अक एनर्जी महसूस होती हे 
चाय की खोज 1८१५ में अंग्रेजो ने की थी फिर यहाँ १८३५ में पुरे भारत में फेल गई थी | चाय का सबसे ज्यादा उत्पादन चीन और भारत में होता हे धीरे से यह पुरे दुनिया में लोगप्रिय  हो गई चाय को बनाने के लिए चायपत्ती के पोधे होते हे इन पतियों को पानी में उबाल  कर चाय पत्ती बनाई जाती हे चाय को बनाने के आज कल कई रेसिपी हे पुराने समय में केवल एक ही प्रकार की चाय बनाई जाती हे 

अदरक वाली चाय के लाभ 

अदरक स्वास्थ के लिए काफी लाभ दायक हे और इससे बनी चाय भी शारीर के लिए कभी कब दायक हे स्वास्थ ठीक न होने के कारण आप इस टि का उसे कर सकते हे और अदरक वाली चाय को दुनिया भर में भी काफी पसंद किया जाता हे 

Post a Comment

0 Comments